Home > Archived > ताज महोत्सव में दिखा अलीगढ़ का जलवा

ताज महोत्सव में दिखा अलीगढ़ का जलवा

अलीगढ़। एसएस सांस्कृतिक नृत्य कला केंद्र के कलाकारों ने आगरा के ताज महोत्सव में अपनी प्रतिभा का प्रदर्षन किया। संस्थान ने ताज महोत्सव के सदर मंच व नूरजहां मंच पर सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन प्रस्तुत कर अलीगढ़ का नाम देश भर में रोशन किया है।

आगरा में प्रतिवर्ष आयोजित होने वाले ताज महोत्सव में 20 फरवरी को अलीगढ़ का जलवा कायम हुआ। एसएस सांस्कृतिक नृत्य कला केंद्र द्वारा ताज महोत्सव में सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन कराया गया। आगरा में स्थित सदर मंच तथा नूरजहां मंच पर संस्थान को दो-दो घंटे के लिये मंच प्रदान किया गया। जिसमें एसएस सांस्कृतिक नृत्य कला केंद्र के प्रतिभाशाली कलाकारों ने नृत्य की विभिन्न विद्यालयों का प्रदर्शन किया। निदेषक सुशील यादव ने बताया कि उनके साथ जी.के.डांस एकेडमी, स्टार ऑफ अलीगढ़ तथा एस.एस.सांस्कृतिक नृत्य कला केंद्र के दर्जनों प्रतिभागियों ने हुनर दिखाया। सभी कलाकारों को ताज महोत्सव के प्रमाण पत्र प्रदान करके सम्मानित किया गया। इस दौरान ताज महोत्सव में यश माहेश्वरी, शिवांश विक्रम सिंह, आयुष विक्रम सिंह, खुशी चौरसिया, अनुष्का जैन, भव्य शर्मा, कृष्णा चौधरी, जयदीप सिंह, किरन मैडम, राजा राणा आदि ने नृत्य, गायन व एक्टिंग के माध्यम से अपनी प्रतिभा दिखाई।

Updated : 25 Feb 2016 12:00 AM GMT
Next Story
Top