Home > Archived > लोक सेवा केन्द्रों की 30 नई सेवाएं

लोक सेवा केन्द्रों की 30 नई सेवाएं

लोक सेवा केन्द्रों की 30 नई सेवाएं
X

लोक सेवा केन्द्रों की 30 नई सेवाएं

गुना, 23 दिसम्बर । लोक सेवा केंद्र पर मिलने वाली सेवाओं के साथ अब 30 नई सेवाएं और जोड़ी गई है। अब लोगों को पोस्टमार्टम रिपोर्ट सहित मतदाता सूची, डुप्लीकेट मार्कशीट आवेदन कर प्राप्त कर सकते हैं। हाल ही में ये नई सेवाएं लोक सेवा केंद्र से जोड़ी है। इन सेवाओं में से 10 सेवाओं के आवेदन केंद्र पर लिए जा रहे हैं। दिसम्बर के अंतिम सप्ताह तक सभी सेवाओं का लाभ मिलने लगेगा। बताया जाता है कि केंद्र पर 16 विभागों की 100 से ज्यादा योजनाओं के आवेदन ले रहे हैं। नई सेवाएं सॉफ्टवेयर में अपलोड होने के बाद इनके आवेदन लेंगे। विद्यार्थी लोक सेवा केंद्र से आवेदन कर डुप्लीकेट मार्कशीट प्राप्त कर सकते हैं। वहीं पोस्टमार्टम रिपोर्ट की कॉपी भी आवेदन कर प्राप्त की जा सकती है लेकिन यह सुविधा मृतक से संबंधित व्यक्ति को ही मिलेगा। लोक सेवा केंद्र के माध्यम से बंदूक लाइसेंस नवीनीकरण का आवेदन करने वाले आवेदकों को अब अतिरिक्त शुल्क का भुगतान करने पड़ेगा। अब तक पिस्टल, रिवॉल्वर, 22 बोर रायफल, 12 बोर एमएल (गन) के लिए 90 रुपये का चालान शुल्क देना पड़ता था। लेकिन अब नई व्यवस्था के अनुसार 1500 रुपये देने होंगे। स्टांप शुल्क पहले की तरह ही रहेगा। मतदाता सूची की फोटो-कॉपी, कन्या अभिभावक पेंशन, पोस्टमार्टम रिपोर्ट, शस्त्र लाइसेंस की फोटो कॉपी, माइग्रेशन प्रमाणपत्र, प्रोविजनल सर्टिफिकेट, डुप्लीकेट मार्कशीट, मार्कशीट वेरीफिकेशन, मदरसा पंजीयन, प्रीमियम भुगतान, जीवन बीमा निगम, नवीन ठेकेदार पंजीयन, मुख्यमंत्री स्वरोजगार योजना, एसिड विक्रय के लिए परमिट।

Updated : 23 Dec 2016 12:00 AM GMT
Next Story
Top