Home > Archived > कुर्ते को स्टाइलिश बनाना चाहती हैं तो अपनाएं ये टिप्स

कुर्ते को स्टाइलिश बनाना चाहती हैं तो अपनाएं ये टिप्स

कुर्ते को स्टाइलिश बनाना चाहती हैं तो अपनाएं ये टिप्स
X


कुछ लोग सिंपल कुर्ते को कभी-कभार पहनना पंसद करते हैं. उन्हें लगता है कि ये कपड़े उन्हें बोरिंग लुक देते हैं. ऐसा सोचने की भूल कभी न करें क्योंकि इन सिंपल कुर्ते को स्मार्ट और अच्छे लुक में भी बदला जा सकता है. आॅफि‍स, पार्टी, या फिर फ्रेंड्स के साथ कहीं जाना हो, आप इन्हें आसानी से कहीं भी डाल सकती हैं



1. मैचिंग-
कुर्ते के साथ आप स्‍ट्रेट पायजामे, एकल लेंथ पैंट्स, प्‍लाजो पैंट्स या फिर लॉन्‍ग स्‍कर्ट को कैरी कर सकती हैं.
2. स्‍कार्फ- हैंकी स्‍कार्फ भी आपके लुक को कुछ हटकर दिखाता हैं. प्लेन कुर्ते पर आप प्रिंटेड स्‍कार्फ को गले में कैरी कर सकती हैं.
3. फुटवियर- देखा जाए तो कुर्ते के साथ फुटवियर डार्क कर्ल के ही अच्छे लगते हैं.जैसे रॉयल ब्‍लू, ब्‍लैक, रेड और नियोन कलर. इसके साथ आप ब्‍लॉक हील्‍स या फिर हाई हील्‍स को डाल कर सकती हैं.
4. डेनिम जीन्स- डेनिम जीन्स के साथ आप कोई भी कुर्ता आसानी से डाल सकती हैं क्योंकि यह हर किसी के साथ बेहद ही खूबसूरत नजर आती हैं.
5. घड़ी- आमतौर पर देखा जाए तो घ़ड़ी हर किसी ड्रेसअप के साथ जचती है, तो क्यों न इसे लांग कुर्ते पर ट्राई किया जाए जो आपको और भी स्टाइलिश बना देगा.

Updated : 20 Dec 2016 12:00 AM GMT
Next Story
Top