अमेरिकन टेक कंपनी Garmin ने भारत में अपनी स्मार्टवॉच Forerunner 35 को लॉन्च कर दिया है। इस स्मार्टवॉच की खासियत है कि यह GPS-अनेबल रनिंग वॉच है जिसमें Garmin Elevate रिस्ट-बेस्ड हार्ट रेट टेक्नोलॉजी दी गई है। इस तकनीक के माध्यम से यूजर्स लगातार अपना हार्ट रेट देख सकते हैं। यह पूरी तरह स्मार्ट नोटिफिकेशन को सपोर्ट करती है, साथ ही दौड़ते समय दूरी, स्पीड व पर्सनल रिकॉर्ड जैसे जरूरी डेटा को भी ट्रैक करती है। इसके अलावा Garmin फॉररनर 35 कदम, कैलोरी और मिनट को भी काउंट करती है।
कंपनी ने इस स्मार्टवॉच में स्लीक डिजाइन और हाई रिजोल्यूशन डिस्प्ले दी है। यह मल्टिपल स्पोर्ट्स प्रोफाइल जैसे- इंडोर रनिंग, साइकलिंग, कार्डियो एक्टिविटी के साथ आती है। कंपनी का दावा है कि वॉच/एक्टिविटी ट्रैकिंग मोड में इसकी बैटरी 9 दिन तक चलेगी, वहीं ट्रेनिंग मोड में यह 13 घंटे तक चल सकती है। यह स्मार्टवॉच किसी भी नोटिफिकेशन पर वाइब्रेशन के जरिए बताती है। इसके अलावा इनकमिंग कॉल, मैसेज, ईमेल और कैलेंडर इवेंट के लिए भी वाइब्रेशन सेट कर सकते हैं। यह म्यूजिक कंट्रोल, ऑटोमेटिक अपलोड और सॉफ्टवेयर अपडेट जैसे फीचर्स भी सपोर्ट करती है। कंपनी ने इसकी कीमत 15990 रुपए रखी है। जोकि ब्लैक, लाइमलाइट, ब्लू और व्हाइट कलर में उपलब्ध होगी।
Latest News
- नागरिकता संशोधन विधेयक का पारित होना गांधी के विचारों पर जिन्ना के विचारों की जीत होगी : थरूर
- उप्र में छेड़छाड़ की शिकायत करने गई महिला से पुलिस ने कहा - 'रेप तो हुआ नहीं, जब होगा तब आना'
- राष्ट्रीय तानसेन सम्मान 2019 पलुस्कर शैली गायक पंडित विद्याधर व्यास को
- मालगाड़ी के 7 डिब्बे हुए बेपटरी,19 ट्रेनें हुई प्रभावित

लॉन्च हुई जीपीएस अनेबल स्मार्टवॉच Forerunner 35, कीमत 15990 रुपए
© 2017 - 2018 Copyright . All Rights reserved.
Designed by Hocalwire