Home > Archived > कर्नाटक में ईडी ने 93 लाख रूपये के नए नोट पकड़े

कर्नाटक में ईडी ने 93 लाख रूपये के नए नोट पकड़े

कर्नाटक में ईडी ने 93 लाख रूपये के नए नोट पकड़े
X

नई दिल्ली। 8 नवंबर को मोदी सरकार द्वारा 500 और एक हजार के नोट बंद करने के बाद कालेधन को सफेद करने में लगे लोगों के खिलाफ कार्रवाई जारी है। देश में नए नोट मिलने का मामला थमने का नाम ही नहीं ले रहा हैं। अब कर्नाटक में प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने सात दलालों के पास से 93 लाख रुपये के नए नोट बरामद किए हैं।

बताया जा रहा है प्रवर्तन निदेशालय को सूचना मिली थी कई लोगों पुराने नोटों को नए नोटों पर बदलने का काम कर रहे हैं। इस सूचना के आधार पर ईडी के अधिकारी ग्राहक बनकर दलालों के पास गए और उन्हें पुराने नोटों को नए नोट में बदलने की डील की। जब डील फाइनल हो गई तो ईडी के अधिकारियों ने सात दलालों को गिरफ्तार कर लिया।

ईडी ने इन दलालों के पास से 93 लाख रुपये के नए नोट बरामद किए। ईडी अब इनसे पूछताछ कर रही है कि नए करेंसी नोट इतनी बड़ी संख्या में इनके पास कैसे आए। प्रारंभिक जांच में पता चला है कि इन दलालों के संबंध बैंक के अधिकारियों से भी हो सकते हैं। इस मामले की ईडी जांच में जुटी है।

गौरतलब है कि नोटबंदी के बाद पिछले 15 दिनों में देशभर में 227 करोड़ से अधिक का काला कैश बरामद हो चुका है।

Updated : 13 Dec 2016 12:00 AM GMT
Next Story
Top