Home > Archived > सिंधू व समीर फाइनल में हारे

सिंधू व समीर फाइनल में हारे

सिंधू व समीर फाइनल में हारे
X

नई दिल्ली। बैडमिंटन के लिहाज से रविवार का दिन भारत के लिए लकी साबित नहीं हो पाया। हांगकांग ओपन के फाइनल पर सभी की निगाहें थी। लेकिन रियो की सिल्वर मेडलिस्ट पीवी सिंधु और मध्यप्रदेश के धार के समीर वर्मा दोनों को ही फाइनल मुकाबले में हार का मुंह देखना पड़ा।

महिला वर्ग में भारत की स्टार शटलर पीवी सिंधु को ताइवान की ताई जु यिंग ने 21-15, 21-17 से हराया। 41 मिनिट तक चले इस मुकाबले में सिंधु ने जरूर कुछ दमदार शॉट दिखाए लेकिन मैच का अंत उनकी हार के साथ ही हुआ।

सिंधु और ताए के बीच यह अब तक का आठवां मुकाबला था। इससे पहले चार मैचों में ताए विजयी रहीं थीं जबकि तीन में सिंधु ने बाजी मारी थी। रियो में भी दोनों खिलाड़ी आमने-सामने हुईं थीं, जिसमें सिंधु ने जीत हासिल की थी। बात अगर मेंस ग्रुप की करें तो भारत को उसमे भी निराशा ही हाथ लगी।

फाइनल मुकाबले में एमपी के धार के रहने वाले समीर वर्मा ने हांगकांग के नग का लोंग अंगुस को कड़ी चुनौती दी। लोकल स्टार इस खिलाड़ी ने तीन गेम तक चले फाइनल मुकाबले में समीर वर्मा को 21-14, 10-21, 21-11 से हराकर खिताब पर कब्जा जमाया।

Updated : 28 Nov 2016 12:00 AM GMT
Next Story
Top