Home > Archived > कांग्रेस नेता आजाद के बयान पर भाजपा सांसद की तीखी प्रतिकिया

कांग्रेस नेता आजाद के बयान पर भाजपा सांसद की तीखी प्रतिकिया

कांग्रेस नेता आजाद के बयान पर भाजपा सांसद की तीखी प्रतिकिया
X

भोपाल, 18 नवम्बर। भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष, सांसद नंदकुमार सिंह चौहान ने कांग्रेस नेता गुलाम नवी आजाद के गुरुवार को संसद में दिए गए बयान की कठोर निंदा की है। कांग्रेस नेता ने नोट संकट की तुलना उरी के आतंकवादी हमले से की थी। उल्लेखनीय है कि श्री आजाद ने कहा था कि जितने लोग उरी के आतंकवादी हमले में नहीं मारे गए उससे अधिक तो पैसा प्राप्त करने के लिए बैंकों की लाइन में जान दे चुके हैं। भाजपा सांसद ने कहा कि श्री आजाद का यह बयान उनकी इस मानसिकता को प्रकट करता है कि सैनिकों की शहादत का अपमान करने में उन्हें तनिक भी संकोच नहीं होता।

उन्होंने कहा है कि भारत के देश भक्त नागरिक इस प्रकार की देश विरोधी बातों को सहन नहीं कर सकते। श्री आजाद का बयान यह दर्शाता है कि उनकी सहानुभूति कही न कही आतंकवादियों के साथ है और वे अप्रत्यक्ष रूप से पाकिस्तान की मदद कर रहे हैं। श्री चौहान ने कहा है कि गुलामनवी आजाद ने यह घटिया बयान देकर न सिर्फ भारत की फौज का अपमान किया है बल्कि अपने आपको उन नेताओं की कतार में लाकर खड़ा कर दिया है जो कभी बाटला हाउस एन्कांउटर पर सवाल उठाते हैं तो कभी शहीद हेमन्त करकरे की शहादत पर बवाल मचाते हैं। श्री चौहान ने मांग की है कि गुलाम नवी आजाद के बयान के लिए कांग्रेस अध्यक्षा सोनिया गांधी देश की सेना से और देश भक्त नागरिकों से माफी मांगे।

Updated : 18 Nov 2016 12:00 AM GMT
Next Story
Top