Home > Archived > इजराइल के राष्ट्रपति ने सुषमा के जल्द स्वस्थ्य होने की कामना की

इजराइल के राष्ट्रपति ने सुषमा के जल्द स्वस्थ्य होने की कामना की

इजराइल के राष्ट्रपति ने सुषमा के जल्द स्वस्थ्य होने की कामना की
X

नई दिल्ली, 17 नवम्बर। भारत दौरे पर आए इजराइल के राष्ट्रपति रियूवेन रिवलिन ने विदेश मंत्री सुषमा स्वराज के जल्द स्वस्थ होने की कामना की है। पिछले कई महीनों से अस्वस्थ चल रही सुषमा स्वराज की किडनी फेल हो गई है और वह एम्स में भर्ती हैं। विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता ने गुरुवार को ट्वीट कर कहा कि इजराइल के राष्ट्रपति रियूवेन रिवलिन ने सुषमा स्वराज की सेहत के बारे में पूछते हुए उनके जल्द स्वस्थ्य होने की कामना की है।

गौरतलब है कि सुषमा स्वराज की किडनी प्रत्यारोपण की तैयारी चल रही है। इस बात की जानकारी स्वयं स्वराज ने बुधवार को ट्वीटर पर दी। स्वराज ने ट्वीट किया कि, 'दोस्तों मैं अपने स्वास्थ्य के बारे में आप सभी को जानकारी देना चाहती हूं। मेरी किडनी फेल हो गई है। अभी मैं डायलिसिस पर हूं। किडनी प्रत्यारोपण के लिए मेरी जांच हो रही है। भगवान कृष्ण मेरी सुरक्षा करेंगे।' स्वराज का इलाज काफी दिनों से एम्स में चल रहा है। वह हफ्तों से वहां भर्ती हैं। एम्स के डाक्टरों का कहना है कि विदेश मंत्री स्वराज के लिए किडनी का एक उचित दानकर्ता की तलाश की जा रही है। अभी तक कोई मिला नहीं है।

Updated : 17 Nov 2016 12:00 AM GMT
Next Story
Top