Home > Archived > रोमैक्स इंटरनेशनल स्कूल में मनाया बाल दिवस

रोमैक्स इंटरनेशनल स्कूल में मनाया बाल दिवस

मथुरा। भारत के प्रथम प्रधानमन्त्री एवं बच्चों के प्रिय चाचा नेहरू के जन्मदिवस की पूर्व बेला पर रोमैक्स इंटरनेशनल स्कूल में विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन किया गया।
समारोह का शुभारंभ विद्यालय के निदेशक एसपी सिंह द्वारा पंडित जवाहरलाल नेहरू के चित्र पर माल्र्यापण एवं दीप प्रज्ज्वलित करके किया। कक्षा 9 की छात्राओं तान्या तथा अंशिका ने चाचा नेहरू व उनके जीवन पर प्रकाश डाला तथा बाल दिवस के बारे में बताया। विद्यालय के विभिन्न कक्षाओं के छात्र-छात्राओं ने राधा नाचेगी, प्रेम रतन धन पायो, बच्चे मन के सच्चे पर अपनी कलात्मक प्रस्तुति देकर सभी बच्चों को मंत्र मुग्ध कर दिया।
विद्यालय में एक लघु बाल मेला का आयोजन किया गया जिसमे विद्यालय के चारों सदन अर्पण, मुक्ति, चेतना, रचना, के बच्चों ने विभिन्न प्रकार के खेल जैसे मेकअप द गर्ल, रेसिंग द कार, लाइटिंग द कैंडल, ब्रेकिंग द ग्लासेज, थ्रोइंग द कॉइन्स इन दा बकेट, थ्रोइंग द बॉल्स इन दा बाउल, सूचना प्रद, खान-पान, एवं मनोरंजन से सम्बन्धित स्टॉल्स लगाकर अपनी क्रियात्मकता को उपस्थित अन्य बच्चों के समक्ष प्रस्तुत किया।
विद्यालय की प्रधानाचार्य श्रीमती शालिनी भट्ट, नैन्सी अरोडा एवं निधि छिब्बर के निर्देशन में समस्त कार्यक्रमों का आयोजन किया गया।
इस अवसर पर श्रीमती विनय सोलंकी, प्रतिभा शर्मा, रेखा शर्मा, मनोरमा अग्रवाल, शिखा सिंह, निधी शंगारी, अंशु बाला, अंकिता गांधी, शाक्षी खण्डेलवाल, प्रिया गर्ग, सुश्री प्रीती बागड़ी, हिमांशी सिंह, प्रियंका जादौन, गुंजन अग्रवाल, निधी भारद्वाज, आइरिन क्लाइव, आईएम डेविड, अभिषेक पारीक, दिनेश सिंघल, नसरत अली, मुकेश चौधरी, केपी सिंह आदि उपस्थित थे।

Updated : 14 Nov 2016 12:00 AM GMT
Next Story
Top