Home > Archived > बेदाग रंगत चाहते है तो नारियल के पानी से धोएं चेहरा

बेदाग रंगत चाहते है तो नारियल के पानी से धोएं चेहरा

बेदाग रंगत चाहते है तो नारियल के पानी से धोएं चेहरा
X


हम अक्सर चेहरे की खूबसूरती को बढ़ाने के लिए कई ब्यूटी प्रोडक्ट्स का इस्तेमाल करते है लेकिन क्या आप जानते हैं कि नारियल पानी से चेहरा धोना ज्यादा फायदेमंद होता है। नारियल पानी से चेहरा धोने से कई त्वचा संबंधित समस्याएं दूर होती हैं।



1. चेहरे पर दाग-धब्बे और झांइयां होने पर नारियल के पानी से चेहरा धोएं। इससे दाग आसानी से दूर हो जाएंगे।

2. नारियल पानी से चेहरा धोने से मुहांसे दूर होते है। ऑयली स्किन के लिए नारियल पानी बहुत फायदेमंद है।

3. अगर आपकी आंखों के नीचे काले घेरे हो गए हो तो कॉटन को नारियल पानी में डुबोकर आंखों के नीचे लगाएं। रोजाना एेसा करें। डार्क सर्कल्स दूर हो जाएगे।

4. टैनिंग की समस्या होने पर नारियल पानी से चेहरा धोएं। इससे चेहरा पर नैचुरल ग्लो आएगा। गर्मियों में अक्सर टैनिंग की समस्या हो जाती है। ऐसे में झुलसी त्वचा में निखार लाने के लिए भी नारियल पानी से चेहरा धोना फायदेमंद रहेगा।

5. गोरी रंगत पाने के लिए नारियल पानी से चेहरा साफ करें। इससे काफी फायदा होगा।

चेहरे पर दाग-धब्बे और झांइयां होने पर

Updated : 9 Oct 2016 12:00 AM GMT
Next Story
Top