Home > Archived > तीन दिवसीय कला प्रदर्शनी का शुभारंभ

तीन दिवसीय कला प्रदर्शनी का शुभारंभ

तीन दिवसीय कला प्रदर्शनी का शुभारंभ
X


ग्वालियर,न.सं.। तीन दिवसीय कला प्रदर्शनी का आयोजन सोमवार से पड़ाव स्थित कलावीथिका में किया गया। इसका शुभारंभ मुख्य अतिथि पूर्व महापौर श्रीमती समीक्षा गुप्ता एवं समाज सेवी डॉ. आशा माथुर ने किया। आयोजक विशाल शर्मा ने बताया की हम प्रदर्शनी के माध्यम से भारतीय संस्कृति का संदेश देने के साथ कलाकारों को अपनी प्रतिभा प्रदर्शित करने के लिए मंच देना चाहते हैं। इसमें 13 कलाकारों द्वारा बनाई गई 51 पेंटिंग प्रदर्शित की गयी हैं जिसमे दिल्ली, ग्वालियर, अमृतसर, नॉएडा आदि शहरों के कलाकार भाग ले रहे हैं। ग्वालियर शहर की कलाकार ऊषा सिकरवार ने ख्यालों में खोई हुई शकुंतला का चित्र बनाया है, वहीं नेहा पाठक ने अपनी धुन में मगन एकतारा एवं शहनाई बजाते हुए कलाकार को कैनवास पर उतारा है। प्रदर्शनी के मुख्य आयोजक डॉ. संजय धवले एवं सहयोगी अनामिका कुंदवानी हैं।

*****

Updated : 25 Oct 2016 12:00 AM GMT
Next Story
Top