Home > Archived > ड्रीम वैली का जनजागरण अभियान शुरू

ड्रीम वैली का जनजागरण अभियान शुरू

ड्रीम वैली का जनजागरण अभियान शुरू
X

ग्वालियर। शहर में डेंगू और चिकनगुनिया रोग तीव्रगति से फैल रहा है, जिसकी मुख्य वजह जन-लापरवाही है। इस बात को ध्यान में रखते हुए ड्रीम वैली महाविद्यालय के विद्यार्थियों एवं स्टाफ द्वारा नौ दिवसीय जन जागरण अभियान का शुभारम्भ शनिवार को किया गया।

महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ.एम.के. सोलंकी ने कहा कि इस अभियान के लिए नवरात्रि के दिनों को ही निश्चित करने का एक सांस्कृतिक पक्ष है कि नवरात्रि उपवास भी शरीर की आन्तरिक सफाई के लिए रखे जाते हैं। इसी क्रम में मच्छरों द्वारा फैलने वाले डेंगू एवं चिकनगुनिया जैसे घातक रोगों के प्रति जन सामान्य को जागरूक करने के उद्धेश्य से महाविद्यालय की ओर से सफाई अभियान शुरू किया गया है। अभियान में विद्याथियों द्वारा रेलवे स्टेशन पर श्रमदान करते हुए इस अभियान की शुरूआत की। अभियान दल की प्रमुख रानू यादव ने कहा कि मच्छरों से फैलने वाले इन रोगों को रोकने के लिए सर्वप्रथम हमें मच्छरों को बढऩे से रोकना होगा और इसके लिए सफाई रखना आवश्यक है।

इस अवसर पर कॉलेज के सभी विद्यार्थियों के साथ सहायक प्राध्यापक अंकित गुप्ता पंकज दुबे, राजेन्द्र सिंह एवं समस्त स्टाफ उपस्थित था।

Updated : 2 Oct 2016 12:00 AM GMT
Next Story
Top